Breaking

Your Ads Here

Tuesday, January 27, 2026

मदरसों में उलेमा ने किया झंडारोहण




सलीम सिद्दीकी

नित्य संदेश, मेरठ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न मदरसों में भी झंडारोहण किया गया। हापुड़ रोड स्थित मदरसा जामिया मदनिया में कारी शफीक उर रहमान कासमी, कारी अफ़्फ़ान कासमी एवं मुफ्ती हस्सान कासमी संयुक्त रूप से और सदर स्थिति मदरसा इमदादुल इस्लाम में मौलाना मशहूदुर्रहमान शाहीन जमाली चतुर्वेदी ने झंडारोहण किया। इसके अलावा कांच का पुल स्थित मदरसा कासिम उल उलूम में भी झंडारोहण हुआ। यहां मोहतमिम कारी अनवार ने झंडारोहण किया। इस अवसर पर सभी मदरसों में छात्रों को मिठाइयां भी बांटी गईं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here