Breaking

Your Ads Here

Friday, January 30, 2026

भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है किसान, ड्रोन द्वारा वैज्ञानिक उन्नत खेती से समय व पैसे की बचत के साथ किसानो की आय होगी दोगुना: सुधीर गिरि



विश्वास राणा

नित्य संदेश, गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के कृषि शोध संस्थान एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम ’’इफको’’ के संयुक्त तत्धावावधान में ’’वैज्ञानिक ड्रोन विधि द्वारा उन्नत खेती तकनीको का लाईव प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तकनीको में कम समय व कम लागत में ड्रोन द्वारा फसल बुवाई, फसलो की निगरानी, मैपिंग, उर्वरको एवं कीटनाशको का सटीक व प्रभावी छिड़काव, मिटटी के सटीक विशलेषण द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानो को उन्नत खेती द्वारा पैदावार दोगुनी करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा। 

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सुधीर गिरि के आधिकारिक प्रतिनिधि डाॅ. राजीव त्यागी ने कहा कि रिसर्च बेस्ड वैज्ञानिक कृषि तकनीकी एवं कृषि क्षेत्र में नवाचारो को लागू करके ’’वेंक्टेश्वरा कृषि शोध संस्थान’’ को ’’सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स’’ के रूप में विकसित करेंगे, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के स्कूल आॅफ एग्रीकल्चर के ’’वेंक्टेश्वरा कृषि शोध संस्थान व इफको के सहयोग से ’’वैज्ञानिक ड्रोन तकनीको द्वारा उन्नत कृषि विधियों का लाईव प्रदर्शन कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी, क्षेत्राधिकारी इफको डाॅ0 अभीत गोस्वामी, डाॅ0 महकार सिंह, डीन एग्रीकल्चर डाॅ0 थाॅमस एब्राहम, डाॅ0 शेषनाथ मिश्रा आदि ने रिमोट बटन दबाकर किया। इसके बाद दो एकड़ भूमि में गेहूँ की फसल में मात्र छः मिनट में नैनो यूरिया का छिड़काव एवं मात्र दस मिन टमें 10 बीघा फसल पर कीटनाशक स्प्रे का सफलतापूर्वक ’’लाईव डेमो’’ किया गया। 

ड्रोन तकनीक द्वारा उन्नत वैज्ञानिक कृषि विधियों के बारे में इफको के डाॅ0 अभीत गोस्वामी एवं डीन एग्रीकल्चर डाॅ0 थाॅमस व प्रो0 शेषनाथ ने बताया कि अमेरिका, कनाडा, जर्मनी की तर्ज पर अब भारत में भी ड्रोन द्वारा फसलो की बुवाई, कीटनाशको व उर्वरको का छिड़काव मृदा विश्लेषण, फसलो की निगरानी आदि विधियो से जहा एक ओर समय व पैसे की बचत हो रही है, वही सटीक उर्वरा शक्ति व कीटनाशको के छिड़काव से फसलो को रोगो से बचाकर पैदावार अप्रत्याशित तरीके से बढ़ रही है। 

इस अवसर पर इफको से डाॅ0 विनोद कुमार, डाॅ0 महकार सिंह, डाॅ0 विनय कुमार सिंह, डाॅ0 ज्योति सिंह, डाॅ0 आयशा वाहिद, डाॅ0 अभिषेक, डाॅ0 लक्ष्मीकान्त, डाॅ0 माताप्रसाद, डाॅ0 ब्रजकिशोर, डाॅ0 चन्द्रकान्त सिंह, डाॅ0 वरूण त्रिपाठी, डाॅ0 कौशल कुमार, अनुपम शर्मा, उदित तिवारी, डाॅ0 श्रीराम गुप्ता, एस0एस0 बघेल, मेरठ परिसर से डाॅ0 पंकज कुमार, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here