Breaking

Your Ads Here

Friday, January 30, 2026

के.वी. पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि



रवि गौतम

नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर में स्थित के.वी. पब्लिक स्कूल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को 'शहीद दिवस' के रूप में अत्यंत श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष सभा में विद्यालय के शिक्षक अनिल त्यागी और निजाम ने छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपिता के जीवन और उनके महान व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

शिक्षक अनिल त्यागी ने गांधी की महत्ता पर चर्चा करते हुए बताया कि उनके सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों ने न केवल भारत को आजादी दिलाई, बल्कि पूरी दुनिया को शांति का मार्ग दिखाया। वहीं निजाम जी ने बापू के मानवीय गुणों और उनके सादगीपूर्ण जीवन की विशेषताओं के बारे में बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे गांधी जी के आदर्शों को अपने दैनिक जीवन में उतारें। भारत सरकार के निर्देशानुसार, अमर शहीदों के सम्मान में प्रातः ठीक 11:00 बजे समस्त विद्यालय परिवार द्वारा दो मिनट का सामूहिक मौन धारण किया गया। इस दौरान पूरा विद्यालय परिसर पूर्णतः शांत रहा और सभी ने देश के बलिदानियों की आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हमें हमारे वीर सपूतों के प्रति कृतज्ञ रहने की याद दिलाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here