Breaking

Your Ads Here

Monday, January 12, 2026

हरियाणा इलेवन, जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड और एसएएस ने जीते मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रहे 14वें हेमा कोहली मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में सोमवार को चार मैच खेले गए। इसमें हरियाणा इलेवन, गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड और एस ए एस क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीते। 

पहले मैच में गुरु तेग बहादुर स्कूल क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 144 रन बनाए। इसमें इशांत ने 51, मन्नू ने 40, देवांश ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में सुभान, अजीम, आईस और शिव ने दो दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा इलेवन की टीम ने 19.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच जीता। टीम की ओर से उमंग ने 42, विराट ने 38, सुभान ने 37 रन बनाए। गेंदबाजी में आयुष, अर्जुन ने दो दो और नीरव ने 3 विकेट लिए। 

दूसरे मैच में जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। इसमें सहल ने 43, प्रिंस ने 42, खुशी ने 39 रन बनाए। गेंदबाजी में अहद, अभय ने तीन तीन और रिहान ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 20 ओवर में 175 रन ही बना सकी। टीम की ओर से रिहान ने 48, शौर्य ने 46 रन बनाए। गेंदबाजी में कृष्णा और हिमांशु ने दो दो विकेट लिए। 

तीसरे मैच में एस ए एस की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इसमें मयंक ने 63, युगल ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में जहीम ने दो, उज्ज्वल ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईटीआई राइडर की टीम 10.5 ओवर में 119 रन पर आउट हो गई। टीम की ओर से उज्ज्वल ने 22, विवेक ने 17 रन बनाए। गेंदबाजी में युग ने तीन, आदर्श ने दो विकेट लिए। 

चौथे मैच में एस ए एस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इसमें युगल ने 42, आदर्श ने 34 रन बनाए। विनायक ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर स्ट्राइकर मवाना की टीम 129 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कुणाल ने 37, शुभम ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में मयंक और युगल ने दो दो विकेट लिए। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया मंगलवार को चार लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here