नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में 17 जनवरी तक युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।
युवा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को नेल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें छात्राओं ने सुंदर नेल आर्ट बनाकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. गौरी गृह विज्ञान विभाग के द्वारा कराया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु सिंह ने छात्राओं की रचनात्मकता की सराहना की एवं उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य को करिकुलर गतिविधियों में प्रतिभा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इकरा बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर इल्मा बी ए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर पलक रानी बी एस सी प्रथम वर्ष रही।

No comments:
Post a Comment