तरुण आहुजा
नित्य संदेश, मेरठ। श्रीचंद शर्मा (एमएलसी मेरठ सहारनपुर) व विधायक अमित अग्रवाल को मेरठ स्कूल्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन दिया गया।
सत्यकाम एजुकेशनल ट्रस्ट की एक फ़र्ज़ी ट्रस्ट डीड गिरीश शर्मा व उसके भाइयों अमित शर्मा व राहुल शर्मा द्वारा रजिस्टर की गई ।आगरा कोर्ट में अनुज शर्मा ने उस पर एक केस आगरा कोर्ट में दाखिल किया। कोर्ट ने अनुज शर्मा पक्ष में स्टे ऑर्डर (यथा स्थिति) बनाये रखने का आदेश जारी किया तथा दूसरे पक्ष की फ़र्ज़ी ट्रस्ट डीड पर भी स्टे लगा दिया । दूसरे पक्ष को स्कूल में घुसने या दैनिक दिनचर्या में दखल पर भी रोक लगा रखी है। उसके बावजूद गिरीश शर्मा के भाइयों ने 10 जनवरी, 19 जनवरी स्कूल पहुँच कर हंगामा किया व 29 जनवरी को स्कूल के अंदर घुस भी गए जिसकी कोर्ट के माध्यम से उनको पाबंदी है ।
ज्ञापन में यह निवेदन किया गया है कि एमएलसी महोदया व माननीय विधायक महोदया जी पुलिस को इस ऑर्डर की सूचना दे तथा पालन करने के लिए कहें और पुलिस को दूसरे पक्ष को विद्यालय में के आस पास ना आने के लिए कहें। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि यह एक पारिवारिक संपत्ति विवाद है जिसे दोनों पक्ष आपस में बैठ कर सुलझा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment