Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 24, 2026

मिशन शक्ति के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श०मं०पा० राजकीय स्नातको० महिला महाविद्यालय में मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल होपेन्दर ठाकुर के संरक्षण तथा कैप्टन डा० लता कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर बालिका सुरक्षा शपथ और परिचर्चा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं को बालिका दिवस की शुभकामनाएँ दीं और उनको बालिका सशक्तिकरण के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा-बालिका सशक्तिकरण के मार्ग की बाधाएँ और समाधान। विषय के संदर्भ में कैडेट्स ने अपने विचार व्यक्त किए । कैडेट आँचल ने अशिक्षा को तथा कैडेट मानविका ने सुरक्षा को बालिका सशक्तिकरण की सबसे बड़ी बाधा बताया। कैडेट अंशु ने सामाजिक परम्पराओं को बाधा के रूप में स्वीकार किया। 

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अंजू सिंह ने सभी कैडेट्स को बालिका दिवस की शुभकामनाएँ दीं । कार्यक्रम का संचालन और संयोजन एनसीसी अधिकारी और मिशन शक्ति समन्वयक कैप्टन (प्रो.) लता कुमार ने किया और छात्राओं को इस दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि महिला और बाल विकास विभाग ने वर्ष 2008 में इस दिवस के आयोजन की घोषणा की थी। 2026 की थीम: इस वर्ष का ध्यान मुख्य रूप से "बालिकाओं के सशक्तिकरण और उज्ज्वल भविष्य के लिए समान अवसर" पर केंद्रित है। 

इस थीम में इस बात पर बल दिया गया है कि लड़कियों को सशक्त बनाने और उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें समान अवसर दिए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की 35 एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की। आयोजन में मिशन शक्ति समिति सदस्यों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here