नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर संचालित सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (SCRIET), मेरठ के विद्यार्थियों ने महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MUIT) नोएडा में आयोजित “National Conference on AI in Entrepreneurship and Academics” में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में SCRIET, मेरठ के एडमिन ब्लॉक स्थित कमेटी हॉल में संयुक्त (Combined) पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सम्मेलन तथा पूर्व में आयोजित आइडियाथॉन के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. एन.के. सोनी, निदेशक प्रो. नीरज सिंघल, SIH के जज डॉ. अनिल कुमार यादव, आइडियाथॉन की जज डॉ. निधि चौहान, E-Cell कन्वीनर डॉ. शोभित सक्सेना, आइडियाथॉन जज इं. आशुतोष मिश्रा एवं इं. प्रवीण पंवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित पोस्टर प्रेजेंटेशन सत्र में SCRIET के कुल 7 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इसमें अंशिका भारद्वाज एवं अभिषेक शर्मा ने अपनी उत्कृष्ट तकनीकी समझ, नवाचार एवं प्रभावशाली प्रस्तुति के बल पर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं वंशिका सिंघल, शिवांशी चौहान, त्रिलोक जोशी, पारस शाक्य एवं हर्षित वशिष्ठ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अर्जित किया।
इसके साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि Ideathon-2025, जो कि 27 अगस्त 2025 को आयोजित हुआ था, उसके विजेता विद्यार्थियों को उनके प्रमाणपत्र एवं सम्मान आज इसी संयुक्त पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदान किए गए। आइडियाथॉन के परिणामस्वरूपटीम Iterator ने प्रथम स्थान,टीम Titans ने द्वितीय स्थानतथा टीम Idea Forge ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह के दौरान अतिथियों ने विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच, नवाचार क्षमता एवं आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान के सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल हैं। संस्थान के प्रबंधन एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment