नित्य संदेश, किठौर। जैसे-जैसे निकाय पंचायत चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही वैसे क्षेत्र में राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं और प्रत्याशी नए रूप में दिखाई दे रहे हैं इसी कड़ी में जिला पंचायत मेरठ वार्ड नंबर 30 से एक नया प्रत्याशी और उभर कर सामने आया है जुबेर त्यागी, जो लोटस हॉस्पिटल मेरठ चलाते हैं, उन्होंने भी आज आधिकारिक रूप से चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
अब चुनाव वार्ड नंबर 30 पर दिलचस्प होने जा रहा है यहां पहले से ही कई प्रत्याशी मैदान में है जुबेर त्यागी के चुनाव में आने से जुबेर त्यागी के चुनाव में आने से पूरे क्षेत्र में नई चर्चा शुरू हो गई है लोगों का कहना है की अब चुनाव दिलचस्प होगा बताते चलें की जुबेर त्यागी डॉक्टर नासिर अली के छोटे भाई हैं जिनका क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता है उनके क्षेत्र के हर गांव में अपनी जान पहचान है तथा लोगों से एक लगाव है वैसे तो यहां से पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज अधना एवं वर्तमान में प्रत्याशी नासिर खान ललियाना से मुदस्सिर पटवारी जी एवं अन्य भी प्रत्याशी दावेदारी जता रहे हैं लेकिन इसके बावजूद जुबेर त्यागी की धमाकेदार एंट्री लोगों में चर्चा का विषय बन गई है
No comments:
Post a Comment