राहुल गौतम
नित्य संदेश, मेरठ। सोमवार को केएमसीकाॅलेज ऑफ नर्सिग एण्ड पैरामेडिकल साइन्सेज में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के चेयरमैन डाॅ. सुनील गुप्ता, निदेशिका संध्या शिशौधिया उपस्थित थे, जिनका स्वागत प्रबन्ध समिति के सदस्यों ने पुष्प भेंट कर किया।
इस विशेष अवसर पर प्रधानाचार्या छाया यादव, उप प्रधानाचार्य ऐलन क्लेन्सी तथा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकायें अनुभव जैकब, श्वेता चैधरी, पिंकी सैनी, ऐश्वर्या जावला, प्राची शर्मा, डाॅ. साक्षी जलोत्रा, डाॅ. उमरा खान, डाॅ. शिवानी खोखर, डाॅ. कनिका, नन्दिनी, नूतन शर्मा, काजल शर्मा, नेहा गोयल, अकांशा राणा, विवेक कुमार, हंसिका तीजवाल, अदिति यादव व सीमा चिकारा आदि, गैर शिक्षण स्टाफ के समस्त सदस्य व बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, बीपीटी, जीएनएम तथा एएनएम के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। संस्थान के संस्थापक डा. सुनील गुप्ता ने अपने वक्तव्य में छात्र/छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ. सुनील गुप्ता द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर किया गया। उसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं को देश का अच्छा नागरिक बनने की सलाह दी तथा देश के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन बीएससी नर्सिंग सातवें सेमेस्टर के छात्र मन राजली ने किया।

No comments:
Post a Comment