नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या ग्लोबल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास एवं देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम ने राष्ट्रीय गौरव एवं एकता का सुंदर संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मोहन अग्रवाल एवं उनकी पत्नी पल्लवी अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा के साथ हुआ, तत्पश्चात मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष मोहन अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
लेफ्टिनेंट कर्नल अग्रवाल भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी हैं (वर्ष 1999 में कमीशन प्राप्त) तथा वर्तमान में मवाना में एनसीसी प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वे एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण एवं प्रेरणा प्रदान कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पल्लवी अग्रवाल एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् एवं पूर्व प्रधानाचार्या हैं। उन्हें शिक्षण एवं विद्यालय प्रशासन का व्यापक अनुभव प्राप्त है तथा उन्होंने शैक्षणिक नेतृत्व एवं पाठ्यक्रम विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। ध्वजारोहण के उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक एवं सराहनीय रहे। नृत्य, गीत एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर विद्या विश्वविद्यालय के चांसलर प्रदीप जैन एवं प्रो-चांसलर विशाल जैन ने मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को इसी प्रकार प्रतिभा प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत सूद एवं विद्या विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डा. हिरेद दोशी ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सुंदर आयोजन विद्यालय के शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति, एकता एवं राष्ट्रीय गौरव के सशक्त संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
.jpeg)
No comments:
Post a Comment