Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

जनपद में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, गांधी आश्रम से शहीद स्मारक तक निकाली गयी प्रभात फेरी




जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, दिलाया गणतंत्र दिवस का संकल्प

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। जनपद में आज गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास, उत्साह व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह ने कैम्प कार्यालय, कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को शत-शत नमन किया व ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहरण कर गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्य ज्योति संस्थान सहित अन्य छात्र-छात्राओ द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ प्रस्तुत किये गये। शहनाई वादक महेन्द्र धानक के पुत्र पवन धानक ने शहनाई वादन किया जिससे कलेक्ट्रेट परिसर गुजायमान रहा तथा स्व0 महेन्द्र धानक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

  जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस पर समस्त जनपदवासियो को शुभकामनाएं देते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश के वीर नायको की कुर्बानी और संघर्ष से भारत आजाद हुआ और आज हम उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो की बदौलत एक आजाद देश में रह रहे है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान पूर्ण रूप से लागू हुआ तथा इसे गणतंत्र दिवस के रूप में हम सब भारतवासी मनाते है। संविधान में समानता, स्वतंत्रता और अधिकार प्रत्येक नागरिक को प्रदत्त है। उन्होने कहा कि स्वच्छंदता और स्वतंत्रता दोनो के अंतर को समझना चाहिए तथा अधिकार के साथ-साथ संविधान में प्रत्येक नागरिक के कर्तव्य भी निर्धारित किये गये है, हम सभी को अपने अधिकारो के साथ-साथ अपने दायित्व, कर्तव्यो को भलीभांति समझना चाहिए और जिसको जो जिम्मेदारी मिली हुई है उसका शत-प्रतिशत ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्यों को करना चाहिए। उन्होने कहा कि समाज और देश को आगे बढाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है, हम जहां भी रहे अनुशासित रहे। सरकारी संपत्ति की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।  

स्वच्छता एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये उन्होने कहा कि हम जहां भी रहे अपने आसपास साफ-सफाई अवश्य रखें। स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये तथा पौधारोपण का कार्य अवश्य करें। उन्होने कहा कि जब हमारा वातावरण साफ, स्वच्छ होगा तो उसका सकारात्मक प्रभाव समग्रता के साथ दिखाई देता है।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, डीपीआरओ वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here