Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

गुरु तेग पब्लिक स्कूल में हुआ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

 


शीरी अंसारी

नित्य संदेश, मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

ध्वजारोहण उप-प्रधानाचार्या, मिस प्रभा रॉव द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम नन्हें मुन्नों ने छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी, सुनो गौर से दुनिया वालों देशभक्ति के तरानों की सुंदर प्रस्तुति देकर आजादी के दीवानों की याद दिला दी। वहीं दूसरी ओर ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू एवं अनेकता में एकता ये हिंद की विशेषता पर सुंदर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। एक के बाद एक देशभक्ति के तरानों को सुंदर श्रृंखला में पिरोते हुए बच्चों ने सारा वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।

स्कूल उप-प्रधानाचार्या मिस प्रभा रॉव ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम की सराहना करते हुए देश को पूर्ण रूप से स्वतंत्र गणराज्य बनाने वाले सभी महान हस्तियों के योगदान को याद दिलाया।

मिस प्रभा रॉव उप-प्रधानाचार्या 26 जनवरी 1950 के दिन से हम अपनी राष्ट्रीय नियति के निर्माता बने। उसी दिन, हमने अपने संविधान को पूरी तरह से लागू किया। लोकतन्त्र की जननी, भारतभूमि, उपनिवेश के विधि-विधान से मुक्त हुई और हमारा लोक-तंत्रात्मक गणराज्य अस्तित्व में आया। हमारा संविधान, विश्व इतिहास में आज तक के सबसे बड़े गणराज्य का आधार-ग्रंथ है। वर्तमान समय में नागरिक अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करें यही देश के प्रति सच्ची भक्ति व शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

मंच संचालन सिद्धि गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर विनीता गुप्ता द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here