Breaking

Your Ads Here

Monday, January 26, 2026

तेरहवीं में गणमान्य लोग और जन प्रतिनिधियों ने हवन में आहुतियां देकर श्रद्धांजलि दी



नित्य संदेश ब्यूरो

रोहटा। एक सप्ताह पूर्व बुलंदशहर-मेरठ हाईवे पर सड़क हादसे में हुई तीन लोगों की मौत में शामिल गांव डालमपुर निवासी डॉक्टर आशुतोष पूनिया की सोमवार को गांव डालमपुर में आहुत तेरहवीं में क्षेत्र के गणमान्य लोग और जन प्रतिनिधियों ने हवन में आहुतियां दी। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देकर परिवार को सांत्वना दे ढांढस बंधाया। 

बता दे कि गत सोमवार को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एमएलसी अश्वनी त्यागी के भतीजे अंकित त्यागी निवासी कंकरखेड़ा, गांव डालमपुर निवासी डॉक्टर आशुतोष पूनिया और अंकित त्यागी के पीएसओ महेश कुमार निवासी जश्नवली जिला बुलंदशहर की गुलावटी के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। उसी दिन से मृतक डॉ आशुतोष पुनिया के घर पर सांत्वना देने वाले क्षेत्र के गण मान्य लोगों और जन प्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ था।

सोमवार को गांव डालमपुर में मृतक आशुतोष पूनिया की शोक सभा पर एक शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें बागपत क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान, पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह सतवाई, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, विजेंद्र प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, जेवी चिकारा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, आरुषि सिरोही, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल सिंह, मोहन किनौनी, मांगेराम शर्मा, बॉबी प्रधान, सुभाष प्रधान, हरि शर्मा, गोपाल शर्मा, सोनू शर्मा, बॉबी शर्मा मंडल अध्यक्ष, कपिल शर्मा,अजीत भराला, डॉ. अशोक, केपी सिंह, जयवीर सिंह, लेखराज पावी, डॉ. रिंकू नारायण, संसार सिंह पूनिया आदि ने शोक सभा में शामिल हो दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजली दी। यज्ञ में आहुतियां दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here