उत्सव भारद्वाज
नित्य संदेश, मेरठ। सन शाइन ग्लोबल स्कूल मुल्तान नगर में डॉ. ज्योत्सना जैन द्वारा स्थापित राष्ट्रीय NGO ‘बेटियाँ फाउंडेशन’ (मेरठ टीम) के तत्वावधान में “डिब्बा हटाओ – स्वच्छता लाओ अभियान” के अंतर्गत एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुल्तान नगर स्थित सनशाइन ग्लोबल स्कूल के बाथरूम में लगाए जाने हेतु चार कमोड शावर विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह के माध्यम से मैनेजमेंट कमेटी को प्रदान किए गए, जिससे छात्र-छात्राओं को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राधिका अत्री के साथ डिस्ट्रिक्ट वाइस एडवाइजर प्रभा गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट वाइस एडवाइजर अर्चना गोयल, मीनू बंसल व हरप्रीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
बेटियाँ फाउंडेशन का यह अभियान स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ बालिकाओं एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, सम्मान और सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर समाजहित में कार्य कर रहा है।
No comments:
Post a Comment