नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। लोकप्रिय अस्पताल ने हृदय रोग उपचार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए अवेक कोरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी सफलतापूर्वक की। यह सर्जरी उत्तर प्रदेश और एनसीआर क्षेत्र में पहली बार की गई है।
मरीज दिनेश (50 वर्ष, पुरुष) को सीने में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में हृदय की प्रमुख धमनियों में गंभीर रुकावट, हृदय की कार्यक्षमता लगभग 25%, तथा पुरानी फेफड़ों की बीमारी पाई गई, जिसके कारण सामान्य बेहोशी और वेंटिलेटर पर सर्जरी करना अत्यधिक जोखिमपूर्ण था। मरीज की जटिल स्थिति को देखते हुए लोकप्रिय अस्पताल की सीटीवीएस टीम ने थोरैसिक एपीड्यूरल एनेस्थीसिया के तहत बाईपास सर्जरी करने का निर्णय लिया। इस प्रक्रिया में मरीज पूरी तरह जागरूक रहा और बिना वेंटिलेटर के स्वयं सांस लेते हुए सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई।
यह जटिल और अत्याधुनिक सर्जरी डॉ. अंकुर अग्रवाल (सी. टी. वी. एस. सर्जन) तथा डॉ. जगदीश जयानंदा (कार्डियक इंटेंसिविस्ट एवं एनेस्थेटिस्ट) एवं उनकी अनुभवी टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई। पूरी सर्जरी के दौरान मरीज की स्थिति स्थिर रही और पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी संतोषजनक रही। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर लोकप्रिय अस्पताल के निदेशक डॉ. रोहित रविंद्र तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. परमजीत ने सर्जिकल व क्रिटिकल केयर टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य, समन्वय और समर्पण के लिए हार्दिक बधाई दी।
यह उपलब्धि लोकप्रिय अस्पताल की उन्नत चिकित्सा तकनीक, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम और मरीज-केंद्रित उपचार प्रणाली को दर्शाती है तथा यूपी–एनसीआर क्षेत्र में कार्डियक सर्जरी के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करती है। लोकप्रिय अस्पताल निरंतर आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा में नई ऊंचाइयां छू रहा है।

No comments:
Post a Comment