नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ. विधान परिषद सदस्य एवं वाराणसी भाजपा के लगातार चौथी बार अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने डिफेंस एनक्लेव, कंकरखेड़ा पहुंच कर अंकित त्यागी के निधन पर शोक सम्वेदना व्यक्त की. परिवार वालों को ढाढस बंधाया.
ज्ञातव्य है कि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी के पुत्र एवं विधान परिषद सदस्य, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी के भतीजे अंकित त्यागी का विगत दिनों एक हादसे में दुखद निधन हो गया था. इस अवसर पर अजय भराला, पंकज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र मलिक, सचिन सिरोही व सुधीर चौहान ने भी दिवंगत आत्मा की सद्गति की कामना की.
No comments:
Post a Comment