नित्य संदेश ब्यूरो
ललितपुर। Autonomous State Medical College (ASMC), ललितपुर में दिनांक 23 जनवरी 2026 को ज्ञान, विद्या एवं कला की अधिष्ठात्री देवी माता सरस्वती की आराधना के पावन पर्व बासंत पंचमी का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मयंक शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह, उप-प्राचार्य (Vice Principal) डॉ. श्रुति सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त सम्मानित संकाय सदस्य, अधिकारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मधुरेंद्र सिंह राजपूत, डॉ. रवि पचौरी, डॉ. एम. सी. गुप्ता, डॉ. विशाल जैन, डॉ. रजनी रत्माले, डॉ. आकृति यादव, डॉ. सत्येंद्र प्रजापति, डॉ. मोहित जैन, डॉ. शिखा जैन, डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. अभिजात कुलश्रेष्ठ, डॉ. रविकांत वर्मा, डॉ. दिव्या स्वामी, डॉ. प्रियांका गुबरेल्ले, डॉ. मनोज कुमार तथा डॉ. के. के. मिश्रा सहित अन्य संकाय सदस्यों ने सहभागिता कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
सभी संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने माता सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पित कर ज्ञान, विवेक एवं सद्बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने अपने उज्ज्वल भविष्य एवं शैक्षणिक सफलता के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का समापन भक्तिमय, सकारात्मक एवं प्रेरणादायी वातावरण में हुआ। यह आयोजन संस्थान में शिक्षा, संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों के समन्वय को सशक्त रूप से दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment