रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डी. एम. पब्लिक स्कूल में स्वतन्त्रता संग्राम में अग्रणी रहे अंग्रेजो को खदेड़ने में जिनका विषेश योगदान रहा। भारत के अमर सपूत सुभाष चंद्र बोस का शुक्रवार को 129 वां जन्म दिवस मनाया गया।
विधालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, भागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिहं ने पुष्प अर्पित कर नेता जी सुभाष चंद्र बोस हो याद किया. छात्र-छात्राओं में पलक महालवार, पायल महालवार प्राची, लकी, हंसिका भूमि, दिप्ती गिल, तन्वी गोदारा, कनिष्का, तनिष्का त्यागी व चेतना ने भी पुष्प अर्पित किये इस अवसर पर विधालय डायरेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी को 1897 में उडीसा में एक सामन्य परिवार में हुआ था|
No comments:
Post a Comment