नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश दिवस–2026 के अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु राज्य प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया है।
इस क्रम में शनिवार को धर्मेंद्र भारद्वाज शिमला स्थित राज भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, विकास यात्रा एवं उपलब्धियों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेंगे। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम राज्य की पहचान, गौरव और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें धर्मेंद्र भारद्वाज की सहभागिता प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।

No comments:
Post a Comment