Breaking

Your Ads Here

Saturday, January 24, 2026

शब-ए-बारात पर सफाई, बिजली-पानी व जर्जर सड़को की मरम्मत तथा पुलिस व्यवस्था की मांग की

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा, उत्तर प्रदेश के कार्य समिति सदस्य काज़ी शादाब जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शब-ए-बारात के मौके पर शहर में सफाई, बिजली-पानी व जर्जर सड़को की मरम्मत तथा पुलिस व्यवस्था की मांग की।  

बताया कि 02 फरवरी को शब-ए-बारात का त्यौहार है। पूरे शहर की मस्जिदों में शब-ए-बारात की नमाज अदा की जाती है। शब-ए-बारात के मुबारक मौके पर विशेषकर बाले मियाँ, इमली वाली मस्जिद (जैदी फार्म), आयशा मस्जिद सैक्टर-10, जाकिर कालोनी, श्यामनगर, हुमायूं नगर, जमनानगर, करीमनगर, ईदगांह, काली मस्जिद, मस्जिद इमलियान, शाहपीर गेट की बड़ी मस्जिद, छप्पर वाली मस्जिद फतेहउल्लापुर आदि प्रमुख क्षेत्रों समेत शहर की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी और शहर के सभी कब्रिस्तानों में लोग पूरी रात इबादत के लिये जायेगें।

उपरोक्त क्षेत्रों में सफाई व चूने की व्यवस्था, बिजली एवं पानी की व्यवस्था तथा पुलिस की व्यवस्था की अत्यन्त आवश्यकता है। अनुरोध है कि आप अपने स्तर से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर उपरोक्त क्षेत्रों में समस्त कार्य पूर्ण कराने का आदेश पारित करने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here