-144 एमबीबीएस, 98 पैरामेडिकल और 45 पीजी छात्रों को प्रदान
की गई उपाधि
लियाकत मंसूरी
नित्य संदेश, मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ शोभा यात्रा द्वारा किया गया। सरस्वती वन्दना मेडिकल छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर (प्रोफेसर) डा. राकेश गुप्ता (निदेशक, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा) रहें। डीएम विजय कुमार सिंह, सीसीएसयू के कार्यवाहक कुलपति प्रौ. हरे कृष्ण, प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता एवं उप प्राचार्य डा. ज्ञानेश्वर टोंक द्वारा द्वीप प्रज्वलन किया गया। प्राचार्य ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
दीक्षान्त समारोह के अन्तर्गत डा. आरसी गुप्ता द्वारा
एमबीबीएस परीक्षा में उत्तीर्ण 99 छात्रों एवं स्नातोत्तर परीक्षा में उत्तीर्ण
140 छात्रों को प्रस्तुत किया गया, जिन्हें कार्यवाहक कुलपति द्वारा डिग्रियाँ प्रदान
की गई। कार्यवाहक कुलपति द्वारा इन छात्रों को आदेश एवं उपदेश दिए गए। मेडिकल
कॉलेज की डीन एकेडमिक डा. प्रीति सिन्हा ने छात्र/छात्राओं को ”चिकित्सीय शपथ” दिलाई। डा.
गौरव गुप्ता ने पदक एवं प्रमाण पत्र पाने वाले छात्रों को प्रस्तुत किया। इस वर्ष छात्रों
को 45 गोल्ड मेडल एवं विभिन्न विषयों में 102 विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ
244 प्रमाण पत्र तथा 2 चल वैजयन्ती प्रदान किए गए। फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-2
में डा. याना कौशिक को 02 गोल्ड मेडल एवं 06 प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वह अपने बैच
में परीक्षा में प्रथम स्थान पर रही। डा. रूशानी जैहरा 01 गोल्ड मेडल एवं 3 प्रमाण
पत्र के साथ द्वितीय स्थान पर रही। डा. रूशानी जैहरा को श्री त्रिलोक जैन मेमोरियल
गोल्ड मेडल एमबीबीएस के सभी विषयों में सबसे अधिक अंक लाने के लिए प्रदान की जाती है।
फाइनल एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-1 में द्विजा बाली 2021 बैच को 4 गोल्ड मेडल एवं 8
प्रमाण पत्र लेकर प्रथम स्थान पर रही। इन्हें एसके गोयल गोल्ड मेडल बेस्ट एकडमिक स्टूडेन्ट
के लिए दिया गया, जबकि उचित 2 प्रमाण पत्र प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहें। फाइनल
एमबीबीएस प्रोफेशनल पार्ट-1 (बैच 2022) में प्रेरणा 2 गोल्ड मेडल एवं 6 प्रमाण
पत्र लेकर प्रथम स्थान पर रही, जबकि पलक शर्मा 3 प्रमाण पत्र प्राप्त कर द्वितीय स्थान
पर रहीं।
वार्षिक पुस्तिका DENDRITE का विमोचन
कार्यक्रम में कालेज की वार्षिक पुस्तिका DENDRITE का
विमोचन किया गया। क्लीनिकल सोसायटी की अध्यक्षा डा. नेहा सिंह एवं अन्य सदस्यों को
सम्मनित किया गया। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छात्रों द्वारा तैयार की गयी एलएलआरएम
चिकित्सा महाविद्यालय पर बनायी गयी डाक्यूमेंट्री वीडियो का विमोचन/प्रसारण भी किया
गया तथा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष प्राचार्य की पहल पर प्रथम
बार एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के पाँचों चरणों में मेडिकल छात्र/छात्राओं के द्वारा दी
गयी रेटिंग के आधार पर छः आदर्श चिकित्सा शिक्षकों डा. अन्तिमा गुप्ता (प्रथम प्राफेशनल),
डा. (प्रोफेसर) मोनिका शर्मा (द्वितीय प्रोफेशनल), डा. (प्रोफेसर) विनीत शर्मा
(फाईनल प्रोफेशनल पार्ट-01), डा. (प्रोफेसर) रचना चैधरी (फाइनल प्रोफेशनल पार्ट-02),
डा. (प्रोफेसर) गौरव गुप्ता (इन्टर्न बैच) एवं डा. प्रेम प्रकाश मिश्रा को सम्मानित
किया गया।
कार्यक्रम में इनका रहा योगदान
कार्यक्रम का आयोजन डा. ज्ञानेश्वर टोंक उप प्रधनाचार्य
के दिशा निर्देशन में डा. गौरव गुप्ता द्वारा किया गया। संचालन डा. अन्शु टण्डन
एवं डा. मेघा कुलश्रेष्ठ ने किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को धन्यवाद ज्ञापन डॉ. धीरज
राज (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक) द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न विभागों
के विभागाध्यक्षों के साथ डा. अनुपमा वर्मा, डा. अरविन्द कुमार, डा. गोपाल कृष्ण, डा.
लोकेश सिंह, डा. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डा. शुभम यादव, डा. राजकुमार गोयल, डा.
राहुल सिंह, सुनील कुमार, अमित कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा एवं सुशील कुमार का सक्रिय
योगदान रहा।

.jpg)
.jpg)
No comments:
Post a Comment