रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। केवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में महान स्वतंत्रता सेनानी और 'पंजाब केसरी' के नाम से विख्यात लाला लाजपत राय की जयंती अत्यंत गौरव और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा लाला जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय में देशभक्ति का वातावरण रहा, जहाँ छात्रों को भारत के इस महान सपूत के बलिदान और उनके राष्ट्रवादी विचारों से अवगत कराया गया।
इस आयोजन की मुख्य विशेषता तकनीक और शिक्षा का अनूठा संगम रहा। विद्यालय के सभागार में आधुनिक प्रोजेक्टर के माध्यम से लाला लाजपत राय जी के जीवन पर आधारित एक विस्तृत जीवनी दिखाई गई। इस डिजिटल प्रस्तुति के जरिए बच्चों को उनके बचपन, शिक्षा और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से समझाया गया। प्रोजेक्टर पर चल रहे दृश्यों ने छात्रों को साइमन कमीशन के विरोध और लाला जी के अदम्य साहस के उस दौर का सजीव अनुभव कराया, जिससे सभी विद्यार्थी मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि लाला लाजपत राय जी न केवल एक क्रांतिकारी थे, बल्कि एक महान शिक्षाविद और समाज सुधारक भी थे। प्रोजेक्टर पर दिखाई गई फिल्म के माध्यम से बच्चों ने उनके जीवन के उन कठिन संघर्षों को देखा, जिन्होंने देश की आजादी की नींव मजबूत की थी। अंत में, उनके प्रसिद्ध नारे और देश के प्रति उनके अटूट प्रेम की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि के वी पब्लिक स्कूल ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों में नैतिक मूल्यों और राष्ट्रवाद की भावना को निरंतर पुष्ट करता रहेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment