नित्य संदेश ब्यूरो
रोहटा। सुशासन सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में रोस्टर के अनुसार सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज ग्राम पंचायत सरधना देहात में सुशासन सप्ताह का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी सरधना सुनीत भाटी, ए डी ओ पंचायत सुनील कुमार, ग्राम प्रधान कोमल व नीटू सिंह, सचिव रामदेव शर्मा, ग्राम वासी, आशा, आंगनबाड़ी आदि उपस्थित रही। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सुशासन सप्ताह में ग्राम पंचायत में ऑनलाइन सेवाओं के द्वारा अधिक से अधिक ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। वह पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन जन्म मृत्यु igrs शिकायत आय जाति कन्या सुमंगला पेंशन योजनाआदि के इस अवधि में त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।
No comments:
Post a Comment