गुलाम नबी
नित्य संदेश, किठौर। मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश एवं अखिल विद्या समिति द्वारा देश का पहला टीम तेजस्विनी प्रशिक्षण का तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया।
किठौर थाना क्षेत्र के ग्राम राधना स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक इण्टर कॉलेज में टीम तेजस्विनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन थाना अध्यक्ष प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी हाजी आरिफ मंजूर ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि बेटियों को सशक्त आत्मनिर्भर बनने के लिए निर्भय होकर हर क्षेत्र में आगे आना होगा अखिल विद्या समिति ने मिशन शक्ति को साथ लेकर टीम तेजस्विनी बनाई है जिससे बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
हाजी आरिफ मंजूर ने कहा कि बेटियों के लिए अखिल विद्या समिति का यह प्रयास जरूर रंग लाएगा मिशन शक्ति और समाज के जागरूक लोगों को साथ लेकर यह एक अनूठा प्रयोग जरूर सफल होगा अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि टीम तेजस्विनी यह पहला शिविर है जिसके माध्यम से हम बेटियों को सशक्त आत्मनिर्भर बनायेगें साथ ही उन्हें सुरक्षा, शिक्षा के साथ सुन्दर भविष्य के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित करेंगे।
मिशन शक्ति की थाना किठौर की सरोवर प्रांगण में चल रहे मिशन शक्ति केंद्र में अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने बताया कि टीम तेजस्विनी का पहला तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर किठौर थाना क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी एस पी क्राइम, एस डी एम मवाना, सी ओ किठौर, ताना अध्यक्ष किठौर मिशन शक्ति की प्रभारी सहित अखिल विद्या समिति के सभी प्रभारी पुलिस प्रशासन का सहयोग रहेगा।
पहली बार बार के प्रशिक्षण में बेटियों को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस, जूडो कराटे, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, योगा, सोशल मीडिया साइबर सुरक्षा, आदि के प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस इस अवसर मिशन शक्ति किठौर की प्रभारी करीना, टीम तेजस्विनी की प्रभारी आरती यादव, अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला, टीम तेजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाति चौधरी, प्रशिक्षण प्रभारी ओजस्विनी रुहेला आदि उपस्थित रही एस आई किरण कुमारी ने मिशन शक्ति की विस्तार से जानकारी दी।
टीम तेजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाति चौधरी ने बेटियों को सेल्फ डिफेंस जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया और अनुशासन का महत्व बताया प्रधानाचार्य ओम वीर सिंह ने बेटियों को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष प्रोत्साहित किया टीम तेजस्विनी की नैना सैनी, ओजस्विनी रुहेला, शगुन सैनी, आर्यन ने भी बच्चों को फिजिकल एक्टिविटी कराई इस अवसर पर खलीक अहमद, एस आई गौरव चौधरी, एस आई विनोद कुमार, एस आई शिवम कुमार, हेड कांस्टेबल प्रशान्त सिंह,रवि कुमार, जितेंद्र कुमार, नासिर खान, मोहन सिंह,ज़व्वार, अली गुड्डू ,तौक़ीर अली,ज़र्रार, मुशाहिद अली, हाजी नफीस अहमद आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment