Breaking

Your Ads Here

Friday, November 21, 2025

इंटरनल स्कूल फेस्टिवल स्पर्धा नाम से हुई प्रतियोगिता

 
नित्य संदेश ब्यूरो 
मोदीनगर। सुरवीन पब्लिक स्कूल निवाड़ी में इंटरनल स्कूल फेस्टिवल स्पर्धा नाम से प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें गाजियाबाद, बरेली मुजफ्फरनगर ,मुरादाबाद, मोदीनगर, मेरठ के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 

एमडीपीएस मऊखास मेरठ की टीम पहले स्थान पर रही व सबसे अधिक स्वर्ण पदक हासिल करके फर्स्ट बेस्ट टीम ट्रॉफी अवार्ड पर कब्जा किया। सब जूनियर गर्ल्स ,अन्वी प्रजापति, नंदिनी प्रजापति , वेदानशी शर्मा, शगुन आयत सैफी, गीतव्य, माही ने गोल्ड मेडल व कनक,आराध्या, ने सिल्वर मेडल , दीपिका, निया, ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। जूनियर ब्वॉयज में मयंक सैनी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया । मयंक ने सिल्वर मेडल,आदित्य राजपूत,और आदित्य ने ब्रोंज मेडल मेडल प्राप्त किया जूनियर गर्ल्स में मानवी तोमर,निशु तोमर,नव्या, प्रिया तोमर ने गोल्ड मेडल व भूमिका ,खुशी तोमर, मानवी तोमर, अवनी शर्मा, वंशिका ने सिल्वर मेडल व पाखी ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया सीनियर ब्वॉयज में नक्श ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 

 इस मौके पर मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री तरुण तोमर मैनेजर कनुप्रिया कोऑर्डिनेटर आरती चौधरी वह स्कूल स्टाफ हिमानी तथा कोच अरुण सैनी व राजकुमार ने तथा सभी बच्चों के अभिभावक ने बच्चों को बधाइयां दी शुभकामनाएं दी

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here