Breaking

Your Ads Here

Friday, November 21, 2025

स्वयं को पहचानो, दुनिया में जो कुछ है सब आपके लिए है: डॉ. ताबिश फरीद

 


नित्य संदेश ब्यूरो

खतौली। फिज़िक्स वल्लाह विद्यापीठ मेरठ एवं गोल्डन हार्ट एकेडमी खतौली के संयुक्त तत्वावधान में गोल्डन हार्ट एकेडमी में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य काउंसलर एवं सेंट्रल हेड, फिज़िक्स वल्लाह, डॉ. अतुल कुमार सिंघल ने कहा छात्रों को जितना जल्दी हो सके उतना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए फिर कठिन परिश्रम और स्वयं पर विश्वास करते हुए आगे बढ़े बड़ा लक्ष्य बड़े संघर्ष के बाद ही प्राप्त होता है। कार्यक्रम के दौरान करियर विकल्पों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और भविष्य की रणनीति से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। कार्यक्रम का संचालन फिजिक्स वल्लाह के सीनियर एसोसिएट डॉ. ताबिश फरीद ने किया करियर सम्बंधित जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 2 दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं एक वह दिन जब हम जन्म लेते हैं दूसरा जिस दिन हम पहचान लें के पैदा हुए क्यू। स्वयं को पहचाने दुनिया में जो कुछ है सब आपके लिए है लहरों से लड़ो चट्टानों से टकरा जाओ क्योंकि जिंदगी फूलों की सेज नहीं जंग का मेदान है।


स्कूल मैनजर अकील अहमद ने कहां करियर काउंसलिंग और मोटिवेशनल कार्यक्रम सदैव विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होते हैं छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए वहां के युवाओं की मुख्य भूमिका रहती है । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के अध्यापक गण व मैनेजमेंट का पूर्ण सहयोग रहा। कर्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here