नित्य संदेश ब्यूरो
किठौर। क़स्बा शाहजहाँपुर नित्यानंद पुर मार्ग स्थित मुमताज
फार्म हाउस पर अवैध संचालन और सुरक्षा नियमों की अनदेखी को लेकर विवाद गहरा गया है।
जमील अख्तर खान ने जिलाधिकारी को शिकायत सौंपते हुए फार्म हाउस को तुरंत सील करने की
मांग की गई है।
आरोप है कि मैरिज हॉल की आड़ में चल रहे फार्म हाउस के
पास न भवन का नक्शा पास है, न कोई वैध लाइसेंस। अग्निशमन विभाग की NOC तक नहीं ली गई,
जबकि परिसर में न इमरजेंसी एग्ज़िट है और न ही फायर सुरक्षा उपकरण, फायर एक्सटिंग्विशर,
स्मोक डिटेक्टर, अलार्म सिस्टम और हाइड्रेंट पॉइंट सभी नदारद बताए गए हैं। जमील अख्तर
ने जिलाधिकारी से इस पूरे अवैध संचालन पर तत्काल रोक लगाने, फार्म हाउस को सील करने
और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

No comments:
Post a Comment