Breaking

Your Ads Here

Monday, November 24, 2025

विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया भावपूर्ण 'शबद कीर्तन' का गायन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल में 'हिन्द की चादर' श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रार्थना हॉल में हुआ, जहाँ शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर मधुर और भावपूर्ण शब्द कीर्तन प्रस्तुत किए।


इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्यों ने श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन, शिक्षाओं और 'शीश' नवाने की घटना पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गुरु जी ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बिना किसी भय के अपनी शहादत दी, और उनका यह बलिदान हमें निडरता और सत्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाता है। कार्यक्रम का समापन सामूहिक अरदास (अंतिम प्रार्थना) के साथ हुआ, जिसमें सभी ने गुरु जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। देश तथा मानवता के कल्याण की कामना की। स्कूल प्रशासन ने इस दिवस को मनाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी जड़ों और महान सांस्कृतिक विरासत से जोड़ते हैं, साथ ही उन्हें त्याग और समर्पण जैसे उच्च मानवीय मूल्यों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here