रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़- सोमवार को सीएचसी पर प्रधानामंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत ५० गर्भवती महिलाओं की जांच कर उपचार किया गया।
सीएचसी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ० पूजा चौधरी ने बताया गर्भवस्था के दौरान महिलाओं को कम से कम ८ गिलास स्वच्छ पानी, पर्याप्त मात्रा में नींद, भारी वजन नहीं उठाना चाहिए, मौसमी फलो प पोष्टिक आहार का सेवन अवश्य करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्श्यिम की गोली भी वितरित की गई है। महिलाओं की बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन, हाइट, वजन आदि की जांच की गई।
सीएचसी प्रभारी डॉ० रवि शंकर शर्मा ने बताया प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत महिलाओं को संपूर्ण उपचार मिल रहा है। हाई रिस्क महिलाओं को भर्ती कर आयरन शुक्रोज लगाया जा रहा है। महीने में सप्ताह में चार दिन सीएचसी व पीएचसी पर शिविर लगाये जा रहे है। १०२ एंबुलेंस पर तैनात ईमएटी शुभम यादव द्वारा गांवों से महिलाओं को जांच व उपचार के लिए सीएचसी लाया गया और उपचार के बाद गांव में छोड़ा गया।
इस दौरान डॉ० प्रवीण पंवार, बीपीएम इकरार अहमद, बीसीपीएम शाह आलम, डॉ० बृिजेश, जसवीर कुमार, अंकित कुमार, जितेंद्र, लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र, विजय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment