नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। समाजसेवी संस्था नीव (NEEV) एवं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आज लालकुर्ती स्थित झुग्गी बस्ती क्षेत्र (बीएसएनएल ऑफिस के पास) में “खुशियों की दीपावली” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. उपदेश वर्मा ने बच्चों को दीपावली का महत्त्व समझाते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने पर दीप जलाए गए थे, तभी से दीपावली प्रकाश और प्रेम का प्रतीक बनकर मनाई जाती है। सच्ची दीपावली तभी है जब हम दूसरों के जीवन में भी रोशनी बाँटें। हर मुस्कुराता चेहरा हमारे समाज की असली ज्योति है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट हरिदत्त वर्मा जी ने की। विशेष अतिथि के रूप में शिवालिका चौहान (जर्मनी), चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शोध निदेशक एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो. वीरपाल सिंह, उनके बच्चे अनन्या व विक्की, प्रो. रीना तोमर व उनका परिवार, डॉ. दीप्ति एवं अंकुर जी, श्री दुर्गेश जी, डॉलर जी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने बच्चों के साथ दीप जलाकर, मिठाइयाँ बाँटकर और उत्सव की खुशियाँ साझा कर दीपावली की वास्तविक भावना को साकार किया। कार्यक्रम में बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए, और जिन्होंने कविता या गीत प्रस्तुत किए, उन्हें चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही बच्चों व उनके परिवारों को लड्डू और मिठाइयाँ भी बाँटी गईं।
अंत में बच्चों ने फुलझड़ी, चकरी, अनार और हंटर जैसे पटाखे जलाकर दीपावली का उल्लासपूर्वक आनंद लिया। पूरे परिसर में दीपों की रोशनी और बच्चों की मुस्कान ने वातावरण को आलोकित कर दिया। इस अवसर पर प्रो. वीरपाल सिंह ने कहा कि दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि यह समाज में प्रेम, समानता और सहयोग की भावना जगाने का अवसर है। जब विश्वविद्यालय और सामाजिक संस्थाएँ मिलकर समाज के वंचित वर्गों तक पहुँचती हैं, तभी शिक्षा का असली उद्देश्य पूरा होता है। आज इन बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान दिखी, वही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम का संचालन नीव संस्था के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और “सबके संग, सबके लिए दीपावली” के संदेश को साकार किया।
No comments:
Post a Comment