Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

गलत इंजेक्शन लगाने से आनंद हॉस्पिटल में युवती की मौत

 


-परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा, पुलिस कर रही जांच

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। गढ़ रोड़ स्थित आनंद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक 18 वर्षीय छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान स्नेहा सिंह निवासी भाटीपुरा किठौर के रूप में हुई है, जो बीसीए की छात्रा थी और सीए की तैयारी भी कर रही थी।


परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “स्नेहा को एक साथ आठ इंजेक्शन दिए गए,” जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और देर रात करीब 2 बजे उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, रविवार को स्नेहा को पेट दर्द और बुखार के कारण भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा और 24 घंटे के भीतर रूम में शिफ्ट कर दिया। परिजनों का कहना है कि स्नेहा लगभग पूरी तरह ठीक हो चुकी थी, लेकिन मंगलवार देर रात स्टाफ की गलती ने उसकी जान ले ली।


घटना की सूचना मिलते ही छात्र नेता विनीत चपराना अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डिजिटल मॉनिटरिंग फुटेज और इंजेक्शन रजिस्टर की जांच की मांग की है। परिवार और छात्र नेता स्टाफ पर कार्रवाई होने तक धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं परिवार और छात्र नेता का कहना है कि जब तक जिम्मेदार स्टाफ पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here