Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 22, 2025

फरार चल रहे आरोपी को माछरा अंडरपास से किया गिरफ्तार

 


नित्य संदेश ब्यूरो

किठौर। थाना पुलिस ने मंगलवार को दर्ज किए गए एक मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर माछरा अंडरपास के पास से पकड़ा गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मुनेश कुमार पुत्र पालीराम निवासी ग्राम कासमपुर माछरा ने थाना पुलिस को एक शिकायती पत्र सौंपा था। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि रोबीन पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम नगली अब्दुल्ल, रिंकू उर्फ अजय पुत्र मागे, आदेश पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम कासमपुर माछरा ने उनके पुत्र सुंदरपाल के साथ गाली-गलौच करते हुए लात-घूसों, ईंट और धारदार हथियार से गंभीर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकरण में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमे में नामजद आरोपी आदेश उर्फ अमन पुत्र प्रहलाद फरार चल रहा है।


बुधवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने माछरा अंडरपास के पास घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इंस्पेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है, सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here