नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि दीपावली पर
पश्चिमांचल डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों में निर्बाध और सुचारू बिजली आपूर्ति
सुनिश्चित की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रियता से
पूरे त्यौहार के दौरान उपभोक्ताओं को बिना किसी व्यवधान के बिजली उपलब्ध कराई गई।
एमडी ने बताया कि नियंत्रण कक्षों को पूर्व से ही अलर्ट
पर रखा गया था, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर तुरंत समाधान किया जा
सके। विभाग के सभी फील्ड कर्मचारी 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहे और निरंतर निगरानी
करते रहे। एनके मिश्रा (निदेशक तकनीकी) ने बताया कि उपभोक्ताओं से प्राप्त कुछ
मामूली शिकायतों का भी शीघ्र निस्तारण किया गया, जिससे लोगों को त्योहार मनाने में
कोई असुविधा न हो।
No comments:
Post a Comment