नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। खिरवा जलालपुर स्थित तेज पब्लिक स्कूल में "वार्षिक खेलकूद दिवस – 2025” गया। विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने भाग लेते हुए खेल की सभी विधाओं में सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. टी. पी. सिंह (प्रबंध निदेशक, तेज पब्लिक स्कूल) एवं भानु डागर, स्कूल एडवाइजर सुभाष चंद नलवा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात् विधिवत उद्घाटन डॉ. टी. पी. सिंह (प्रबंध निदेशक, तेज पब्लिक स्कूल), श्री सुभाष चंद्र नलवा (एडवाइजर), भानु डागर तथा श्री हरेंद्र सिंह द्वारा फीता खोलकर किया गया।
शॉट पुट में यश तालियान, 800 मीटर रेस में कक्षा 12 की अवनी हुड्डा और कनक नेहरा प्रथम, कक्षा 11 में 800 मीटर रेस में आदित्य और पीहू प्रथम तथा कक्षा आठवीं की अनुष्का ने पेयर रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
स्कूल एडवाइजर सुभाष चंद नलवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में आपसी तालमेल, सहयोग, स्वस्थ खेल प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और खेल भावना का विस्तार होता है।
स्कूल प्रधानाचार्य डॉक्टर नीतू सिंह ने प्रतिभागियों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
सुभाष हाउस को सभी प्रतियोगिताओं में उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ हाउस की ट्रॉफी प्रदान की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल अध्यापकगण सतेंद्र कुमार (स्पोर्ट टीचर), अनुज त्यागी, मोहित, डा. अमित नागर, अभिषेक त्यागी, अनु शर्मा, सरिता, अंजू, कविता, रूबी, शालिनी, रेखा, रजनी, पूर्ति, श्वेता, सपना, प्रीति, मीना, तथा राहुल सोम, अंकित अरोड़ा सहित सभी सीनियर छात्र छात्राओं का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment