रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। डीएम पब्लिक स्कूल में धनतेरस के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाई। डायरेक्टर भागेश्वरी चौधरी व प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने प्रशंसा की। छात्राओं में लक्ष्या शर्मा कक्षा 5, सीद्धि भाटी कक्षा 8, गुरुवाणी कक्षा 7, जसमित कौर कक्षा 9 व अबीरा खान कक्षा-3 द्वारा बनाई गई रंगोली को सभी ने सराहा। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment