-कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र
अंतर्गत खड़ोली के निकट हुआ हादसा
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तराखंड के पूर्व
मुख्यमंत्री हरीश रावत का मेरठ में एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनके सिर में
हल्की चोट आई है। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। उनका एक गनर भी घायल हुआ है। हादसे के
बाद करीब आधे घंटे तक हरीश रावत रुके रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दूसरी गाड़ी
की व्यवस्था कराई। इसके बाद देहरादून के लिए रवाना हुए।
हरीश रावत का काफिला शनिवार
शाम नेशनल हाईवे-58 से देहरादून की तरफ जा रहा था। देर रात्रि कंकरखेड़ा थाना
क्षेत्र अंतर्गत खड़ोली के निकट उनके काफिले के आगे एक महिला गाड़ी चला रही थी।
महिला ने अचानक ब्रेक मारा। इसके बाद हरीश रावत के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा
गईं। इसमें रावत की भी गाड़ी थी। पूर्व मुख्यमंत्री फॉरच्यूनर गाड़ी में मौजूद थे
और ड्राइवर के बराबर वाली आगे की सीट पर बैठे हुए थे। वह सीट बेल्ट लगाए थे। ब्रेक
लगते ही उनका सिर डैश-बोर्ड से टकराया। गनीमत रही उनके सिर में गंभीर चोट नहीं
लगी। हालांकि ड्राइवर ने गाड़ी को काफी संभाला, जिस कारण उनको गंभीर चोट नहीं आई। इस
हादसे में उनकी गाड़ी का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। काफिले में मौजूद कांग्रेस
कार्यकर्ता दौड़कर पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी के पास पहुंचे और उनका हाल जाना।
कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर को बुलाने की बात कही, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने मना कर
दिया। इसके बाद दूसरी गाड़ी से वह देहरादून के लिए रवाना हो गए।
महिला ने अचानक लगाया ब्रेक,
आपस में टराई कारें
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय
कुमार सिंह ने बताया, शनिवार होने के कारण हाईवे पर गाड़ियों का दबाव ज्यादा था।
काफिला हूटर बजाते हुए आगे बढ़ रहा था, तभी उनकी गाड़ी के आगे चल रही एक कार को
चला रही महिला ने अचानक ब्रेक लगा दिया। पूर्व सीएम की कार, जो उनके ठीक पीछे थी,
उसे नियंत्रण खो दिया और एस्कॉर्ट से जा टकराई। हादसे के तुरंत बाद पूर्व सीएम को
क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर कार से निकालकर काफिले की दूसरी कार में बैठाया गया। गाड़ी
का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना मिलते ही एसपी यातायात राघवेंद्र
मिश्रा ने हरीश रावत से फोन पर बात की, जिसमें पूर्व सीएम ने खुद के पूरी तरह
स्वस्थ होने की पुष्टि की।
ये कहना है एसएसपी
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने
बताया, एस्कॉर्ट की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से यह टक्कर हुई। पूर्व
मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्हें एस्कार्ट के साथ सुरक्षित देहरादून
के लिए निकाला गया है। क्षतिग्रस्त कार को परतापुर पुलिस की मदद से टोयटा की
एजेंसी में खड़ा करा दिया गया है।
No comments:
Post a Comment