Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 19, 2025

अस्पताल में भर्ती हुई सपा नेता की गर्लफ्रेंड, कोर्ट जाने का दावा

 


-50 लाख रुपये लेन-देन का लगाया आरोप, चार साल तक किया सोशण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गिरी की एक्स गर्लफ्रेंड होने का दावा करने वाली दुर्वेश कुमारी ने रविवार को कहा कि दीपक गिरी ने 4 साल तक मेरा शोषण किया। मुझसे कहा था कि पति को तलाक दे दो, तुमसे शादी करूंगा। उसके घर वालों ने भी यही कहा था। हम दोनों के बीच करीब 50 लाख रुपए का लेन-देन हुआ। उसका मकान मैंने बनवाया। मैं डिप्रेशन में हूं। ठीक होते ही कानून का दरवाजा खटखटाऊंगी।


गौरतलब है कि दुर्वेश कुमार गंगानगर स्थित आईआईएमटी लाइफ अस्पताल में भर्ती हैं। बतादे कि दीपक ने 15 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के साथ सगाई की थी। 16 अक्टूबर को दुर्वेश (38) मवाना में दीपक के घर पहुंच गईं और खुद को उसकी गर्लफ्रेंड बताकर जमकर हंगामा किया था। दुर्वेश ने बताया, मैं सरकारी नौकरी करती हूं। मेरठ पराग दुग्ध संघ में अधिकारी हूं। शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं। 2021 में फेसबुक पर दीपक से पहली बार बात हुई। हम लोगों में बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे हमारी बातें बढ़ने लगीं। फिर मेरे पति को यह बात पता चल गई। नबंवर 2021 में मेरा और मेरे पति के बीच विवाद हो गया। मेरे पति ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया। लिखा- 'अगर मुझे कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदार मेरी पत्नी दुर्वेश और दीपक गिरी की होगी।' फिर दीपक ने मुझे प्रपोज कर दिया। कहा, तुमसे शादी करूंगा। मैं उस पर ब्लाइंड ट्रस्ट करने लगी। जो कहता, मैं उसकी हर बात मानती थी। मैंने अपनी जिंदगी के बारे में सब कुछ उसे बता दिया था, ताकि हम लोगों के बीच कोई मन-मुटाव न हो। कहा कि एक दिन मुझे पता चला कि दीपक की शादी हो चुकी थी। उसने मुजफ्फरनगर की लड़की से शादी की थी। फिर बाद में उसने तलाक दे दिया। जब मुझे ये पता चला तो हम लोगों के बीच खटपट हुई, मगर उसने कहा, वो सब पुरानी बात थी।


एक लड़की के साथ पकड़ा गया था सपा नेता

दुर्वेश ने बताया, कई मैसेज मेरे पास हैं, उसने स्टेटमेंट एफिडेविट में लिखा है। 2024 में मैंने उसे एक लड़की के साथ कमरे में पकड़ लिया, तब भी वह माफी मांगने लगा। वह मुझे अपने घर ले गया। अपने पेरेंट्स से मिलवाया। उसके घर वालों ने मुझसे कहा, दीपक तुमसे शादी करना चाहता है, अपने पति को तलाक दे दो। उनकी बातों पर मैंने यकीन किया। फिर पति से तलाक के लिए अर्जी कोर्ट में लगा दी। अब जब दीपक ने पूनम पंडित से सगाई कर ली तो मैंने उसके घरवालों से शिकायत की। उनसे पूछा कि दीपक ऐसा क्यों कर रहा है? दीपक के घरवालों ने मुझसे कहा कि समाज को दिखाने के लिए किसी कुंआरी लड़की से दीपक की शादी करानी पड़ेगी। दीपक की शादी हो जाने दो, तुम ऐसे ही लिव इन में रह लेना। दीपक के इस गेम में उसके पेरेंट्स भी शामिल हैं।


रखैल बनाकर रखना चाहता है दीपक का परिवार

दरअस्ल, दीपक का परिवार मुझे रखैल बनाना चाहता है। जब मैंने मना किया तो उन्होंने मेरी पिटाई की। मैं कल से यहां अकेली हूं। मेरे दोनों बच्चे अलग हैं। मैंने उनसे पूछा कि क्या वे मुझे रखैल बनाकर रखना चाहते हैं? उन्होंने दलित समाज की औरत का इस्तेमाल किया। कल से वे मुझे धमकी दे रहे हैं। तेरा जीना हराम कर दूंगा। तेरी नौकरी छीन लूंगा। लेकिन अब मैं शांत नहीं बैठूंगी, जैसी जिंदगी मेरी बर्बाद हुई, उसकी भी करके रहूंगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here