नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षित मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राहुल शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष एवं संयोजक, जागरूकता अभियान) ने आसिफाबाद क्षेत्र में प्रभावशाली अभियान चलाया।
श्री शर्मा ने शताक्षी कॉलेज चितवाना, सर्वोदय कॉलेज खटकी और एसआरसी कॉलेज आसिफ़ाबाद में पूर्व छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने सभी योग्य स्नातकों से फ़ॉर्म 18 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का दृढ़ आह्वान किया। अभियान के संयोजक राहुल शर्मा ने संदेश दिया कि स्नातक मतदाता देश के भविष्य की नींव हैं। आपका एक जागरूक वोट ही शिक्षा और रोज़गार के लिए सशक्त प्रतिनिधित्व की गारंटी है। हर योग्य स्नातक अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करे।
No comments:
Post a Comment