नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। आइशर कम्पनी के
ब्रांच मैनेजर ने लूटपाट का आरोप लगाया है। बताया कि देर रात महादेव रोड पर विवाह
मंडप के निकट 6 बदमाशों ने उसके साथ लूट की और मारपीट कर फरार हो गए। पीड़ित ने
थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट
गई।
नहाली निवासी मनोज पुत्र
तिलक सिंह ने बताया कि वो मोदीपुरम स्थित आयशर कम्पनी की एजेंसी में ब्रांच मैनेजर
है। शनिवार रात करीब नौ बजे वह ड्यूटी पूरी कर बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट
रहा था। आरोप है कि जैसे ही वह महादेव मोड़ पर ईश्वर फार्म हाउस के निकट पहुंचा तो
वहां पहले से ही मौजूद आधा दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसके साथ
मारपीट की। आरोप है कि उसकी जेब से आरोपियों ने साढे़ 45 हजार रुपये भी लूट लिए।
बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए। रविवार को परिजनों के साथ थाने पहुंचे पीड़ित
ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई
की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई।
No comments:
Post a Comment