Breaking

Your Ads Here

Sunday, October 19, 2025

मिशन शक्ति अभियान: महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। रविवार को जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम, शक्ति दीदी एवं महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया गया। फेज-5.0 के अंतर्गत व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।


कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालयों, कॉलेजों, मंदिरों, बाजारों, अस्पतालों एवं चौपालों पर जाकर बालिकाओं, छात्राओं एवं महिलाओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों 1090, 112, 1098, 181, 1076, 1930, 102 एवं 108 की जानकारी दी गई। महिला केन्द्रित सरकारी योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट सखी आदि के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। साथ ही छात्राओं को गुड टच-बैड टच एवं साइबर अपराध से बचाव के संबंध में भी जागरूक किया गया। जनपद पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास, सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here