Breaking

Your Ads Here

Wednesday, October 29, 2025

नवागंतुक छात्राओं के स्वागत हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय के प्रांगण में बी.ए., बी.कॉम., एम.ए., एम.कॉम. एवं बी.एड. प्रथम वर्ष की नवागंतुक छात्राओं के स्वागत हेतु ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम प्राचार्या प्रो. किरण प्रदीप के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में हुआ। समस्त नवागंतुक छात्राओं को तिलक लगाकर एवं भेंट देखकर उनका स्वागत किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप, प्रोफेसर विनीता गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर एवं डॉ. राखी त्यागी, डीन, द्वारा मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप जी द्वारा छात्र कल्याण संघ की छात्राओं को महाविद्यालय परिसर में छात्र हित को ध्यान में रखने एवं सभी कर्तव्यों को वहन करने एवं अनुशासन समिति की स्वयंसेविका छात्राओं को अनुशासन एवं नियमों संबंधित उत्तरदायित्व का पूर्ण निष्ठा एवं आस्था से वहन करने की शपथ ग्रहण कराई गई। प्रोफेसर विनीता गुप्ता, चीफ प्रॉक्टर ने छात्राओं को महाविद्यालय का परिचय देते हुए कहा कि 1969 में स्थापित कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित है। महाविद्यालय का आदर्श वाक्य *अप्प दीपो भव* इस विचार का उज्वल प्रतीक है कि हम स्वयं अपना दीपक बनकर जीवन का मार्ग प्रकाशित करें।

कार्यक्रम में समस्त छात्राओं को महाविद्यालय परिसर, कार्य प्रणाली, संस्थान के लक्ष्य और विभिन्न समितियों का परिचय दिया गया। छात्र कल्याण संघ, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, इको क्लब, महिला उत्पीड़न एवं रोकथाम प्रकोष्ठ, एन.सी.सी., मेडिकल समिति, स्कॉलरशिप समिति, एन.एस.एस., सड़क सुरक्षा क्लब, स्किल समिति, रोवर रेंजर्स, करियर काउंसलिंग सेल, डिजी शक्ति, एन . ई. पी. समिति एवं लाइब्रेरी आदि के विषय में लघु नाटिका एवं परिचय के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र कल्याण संघ समस्त छात्राओं की सहायता एवं मार्गदर्शन हेतु सदैव तत्पर है। 

अनुशासन समिति द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से महाविद्यालय के अनुशासन संबंधी नियमों से छात्राओं को अवगत कराया गया। महाविद्यालय में वर्तमान समय में स्किल कोर्स गतिमान है जो छात्राओं के कौशल विकास एवं व्यवसायिक उन्नयन पर निरंतर काम करते हैं, आज स्किल कोर्स सीखकर महाविद्यालय की अनेकों छात्राएं स्वरोजगार से धनार्जन कर रही हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप जी ने छात्राओं से सीधे संवाद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. राखी त्यागी, डीन, द्वारा सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन डॉ. प्रीति सिंह, अंग्रेजी विभाग एवं डॉ. शुभा मालवीय, चित्रकला विभाग द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here