नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। युवा कल्याण विभाग मेरठ द्वारा विभिन्न आयु वर्गों सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं को विधायक खेल स्पर्धा” से जोड़ते हुए को “विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा मेरठ दक्षिण” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा के मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) के दिशा-निर्देशन में बीके कबड्डी अकादमी, मेहरौली, मेरठ के मैदान पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, फुटबॉल एवं जूडो प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन नेहरा (देहात मंडल अध्यक्ष, भाजपा मेरठ महानगर), दीपक राणा (चेयरमैन, गन्ना समिति मोहिउद्दीनपुर), कपिल मुखिया (ब्लॉक प्रमुख, विकासखंड मेरठ), बृजेश सिंह (खंड विकास अधिकारी, मेरठ) एवं बिजेन्दर (अध्यक्ष, बीके कबड्डी अकादमी) रहे। मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी संगीता पवार के नेतृत्व में किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुलकित त्यागी, अभिनव कुमार, व्यायाम प्रशिक्षक निधि सांगवान, कोच किरण पाल, पीआरडी जवान राहुल देव, डॉ. मदन लाल, सतीश एवं सोनू का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सरस्वती पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, अध्यापक अरविंद, जितेंद्र, कविता, सैनी, नेहा सैनी, तनीषा तथा कोच विपुल, मनीष, हर्ष ढाका, उत्कर्ष, अर्पित, ऋतिक, अनुज, नितिन, अभिषेक व गौरव का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
No comments:
Post a Comment