नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना (मेरठ)। नगर के गंज बाजार स्थित मंगलम प्लाजा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बुधवार सुबह करीब 7:45 बजे पार्किंग में खड़ी दो कारों में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और दोनों कारें धू-धू कर जल उठीं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों कारें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय निवासी निखिल जैन, अमन गुप्ता, विनोद कश्यप और व्यापार मंडल के ललित गुप्ता ने बताया कि जली हुई कारों में एक बलेनो कार विनीत जैन की है, जबकि दूसरी कार मनिंदर प्रजापति की बताई जा रही है। दोनों वाहन साथ-साथ खड़े थे।
सौभाग्य से पास में खड़ी अन्य गाड़ियों और एक सीएनजी टेंपो को समय रहते हटाकर बचा लिया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।
 
No comments:
Post a Comment