नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना (मेरठ)। कस्बा सरधना के मोहल्ला मंडी चमारान में बुधवार शाम एक परिवार पर पड़ोसियों ने लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया। घटना में महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि सरधना पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।
पीड़ित नसीम पुत्र अब्बास निवासी मोहल्ला मंडी चमारान ने थाना सरधना में दी तहरीर में बताया कि 24 अक्टूबर की शाम करीब 7 बजे वह मोहल्ले में दूध देने गया था। इसी दौरान पड़ोसी महबूब पुत्र इमामुद्दीन, जुल्फिकार, तालिब, तासिम पुत्रगण महबूब, संजीदा पत्नी महबूब पुत्री एनम व हिना उनके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे और कुछ ही देर में घर के अंदर घुस आए। नसीम के अनुसार, जब उसकी पत्नी ताहिरा और बेटी रुखसार ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दिया। हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित परिवार ने अस्पताल में उपचार कराया।
पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि पीड़ित खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें धमकी दे रहे हैं पीड़ित पक्ष का कहना है कि अब वह एसएसपी के दरबार में अपनी गुहार लगाकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
 
No comments:
Post a Comment