नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। कपसाड़ गांव में शनिवार दोपहर मामूली कहासुनी के बाद दबंग लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया। बीच बचाव में आई उसकी चाची को भी आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण आए तो आरोपी फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
विनय पुत्र तिलकराम ने तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर वह घर के बाहर रास्ते पर बैठा हुआ था। इसी बीच पड़ोसी दबंग लोग वहां आ गए। उन्होंने विनय को देखते ही गालियां देनी शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। लोहे रॉड हमला कर दिया। बीच बचाव में उसकी चाची संतोष पत्नी पीतम आई तो दबंगो ने उसे भी पीटा। बाद में आरोपी वहां से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ितों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment