-सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी द्वारा किया गया सर सैयद डे सम्मान समारोह
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सरगम आर्ट कल्चरल सोसायटी द्वारा सर सैयद डे के मौके पर सम्मान समारोह एवं सेमिनार का आयोजन दिल्ली रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के सामने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वक्फ विकास निगम के निर्देशक गुलाम मोहम्मद रहे। उन्होंने सर सय्यद अहमद खान को महान शिक्षा विद बताते हुए कहा कि सर सैयद की सोच आज भी उतनी ही जरूरी है, जितनी उनके समय में थी। सर सैयद डे मनाते हुए हमें ये इरादा करना चाहिए कि हम उनके मिशन को आगे बढ़ाए, ताकि हमारी कौम एक उज्जवल भविष्य की ओर आगे बढ़े। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट यूसुफ कुरैशी ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद एक सोच नहीं, एक मिशन है। शहर काजी जैनुल सलेकिन ने सर सैयद की जीवनी पर पक्ष डालते हुए कहा कि सर सैयद के मिशन को आगे बढ़ाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री कुलदीप उज्जवल, नायब शहर काजी, सरताज गाजी, मोहम्मद फ़ैज़ अहमद, डॉ. हरीश, डॉ. प्रदीप अरोड़ा, मोहम्मद अख्तर, देवबंद से आए कमल देवबंदी ने भी अपने विचार व्यक्त किया। संचालन मोहम्मद आशिक ने किया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में फाकरी मराठी, कमल देवबंदी, डॉक्टर मजीद, डॉक्टर जियाउर रहमान, अब्दुल जब्बार खान, एडवोकेट अब्दुल मलिक खान, रूप राम राजपूत, लोकेश गुप्ता, प्रवीण कुमार, फैज आलम, आदिल मकरानी, नरेश शर्मा, नदीम अनवर, समाज सेविका शालू शर्मा, समाजसेविका चांदनी सैफी, दिलशाद सैफी, डॉक्टर सलीम सैफी, सिमरन सैफी, निशा कश्यप आदि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
सर सैयद अवार्ड से किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को सर सैयद अवार्ड से सम्मानित किया गया। आयोजक जुनैद फारुकी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक आसिफ वारसी, सहसंयोजक इस्माइल अब्बासी, महताब आलम ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पत्रकार सुल्तान खान, हाशमे आलम गाजी, दिलशाद सैफी और सीनियर पत्रकार शाहीन परवीन को भी सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment