अंकित जैन
नित्य संदेश, मुजफ्फरनगर। स्थानीय ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल, नई मंडी में स्वदेशी आधारित दीपावली मेला “ग्रेन दीपोत्सव” हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ |
मुख्य अतिथि पंकज प्रकाश राठौर, सिटी मजिस्ट्रेट एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अंकुर दुआ, मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के सदस्य का विद्यालय प्रांगण पहुँचने पर मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष महेश कुमार, प्रबंधक विनोद संगल, सहप्रबंधक डॉ० अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार और विद्यालय के डायरेक्टर डॉ० एम० के० गुप्ता, प्रधानाचार्य आजाद वीर, कोर्डिनेटर आशीष कुमार त्यागी एवं हैड मिस्ट्रेस, जूनियर विंग ममता चौहान, एडमिशन इंचार्ज कंचन सोनी ने हार्दिक अभिनंदन किया | विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्कूल बैंड की मधुर धुन प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया | मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया | इस अवसर पर सुरेन्द्र अग्रवाल, सतीश गोयल, अरुण खण्डेलवाल, अंजु अग्रवाल, विजय कुमार सैनी आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे |
इस अवसर पर तीन ग्रुप में अंतर्विद्यालय डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर के जे० वी० पब्लिक स्कूल, एम० जी० पब्लिक स्कूल, एम०जी० वर्ल्ड विज़न स्कूल, होली एंजिल कॉन्वेंट स्कूल, दा दून वैली पब्लिक स्कूल, एस०एफ०डी०ए०वी पब्लिक स्कूल, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल एवं नचिकेता आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया |
डांस प्रतियोगिता ग्रुप I में- एम०जी० वर्ल्ड विज़न स्कूल ने प्रथम स्थान, एम० जी० पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान, एस०एफ०डी०ए०वी पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
डांस प्रतियोगिता ग्रुप II में - एम०जी० पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, एम०जी० वर्ल्ड विज़न स्कूल ने द्वितीय स्थान, होली एंजिल कॉन्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
डांस प्रतियोगिता ग्रुप III में - एम० जी० पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, एस०एफ०डी०ए०वी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान, नचिकेता स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
डांस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अभि धीमान, डायरेक्टर डांस एकेडमी सहारनपुर, विनीता गोयल, डायरेक्टर राधा मोहन संगीत कला केंद्र, राखी, एस डी पब्लिक स्कूल डांस अध्यापिका एवं रेशू, द एस डी पब्लिक स्कूल डांस अध्यापिका ने निभाई |
मुख्य अतिथि ने इस अंतर्विद्यालय डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं विद्यालय के शैक्षणिक सत्र- 2024-25 के कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया | मेले में विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओ द्वारा क्राफ्ट, गेम्स, खाद्य पदार्थों के स्टॉल्स लगाए | आगंतुकों एवं बच्चों ने “ग्रेन दीपोत्सव” मेले में भरपूर आनंद उठाया |
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि पंकज प्रकाश राठौर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अंकुर दुआ ने सभी प्रतिभागी बच्चों की प्रतिभा तथा उनके शिक्षक व शिक्षिकाओं की मेहनत को सराहा और उनका उत्साहवर्धन किया | उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम होने से छात्र- छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है तथा समाज में पारस्परिक सहयोग एवं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है और उनका आत्मविश्वास बढ़ता है |
मुख्य अतिथि पंकज प्रकाश राठौर ने सभी प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा मेले के आयोजन पर स्कूल प्रबंध समिति एवं स्टॉफ और बच्चों को बधाई दी | कार्यक्रम के अध्यक्ष अंकुर दुआ ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों एवं अध्यापक- अध्यापिकाओं के परिश्रम एवं लगन की सराहना की और बताया कि इस तरह के आयोजन से हमारे बच्चो में संस्कार आते है और वे अपनी सनातन संस्कृति से रुबरु होते है |
प्रबंधक विनोद संगल ने मुख्य अतिथि, निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों, अतिथियों, अभिभावकों, समस्त स्टाफ़ एवं छात्र- छात्राओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया |
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आजाद वीर ने सभी आने वाले आगंतुकों तथा छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा प्रदूषण मुक्त आवाहन के साथ दीपावली पर्व मनाने पर बल दिया और उनसे अपनी पढ़ाई-लिखाई पर उचित ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया | विद्यालय के अध्यापक योगेन्द्र गौतम एवं अध्यापिका रूचि रानी ने कार्यक्रम का संचालन किया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापको, ऑफिस स्टॉफ एवं सभी चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा | मेले का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ |
No comments:
Post a Comment