नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट में प्रशासन द्वारा 22 दुकानों को तोड़ा गया। यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने इस घटना पर गहरी पीड़ा व्यक्त की।
कहा कि “शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट में 22 दुकानों का टूटना मेरे लिए अत्यंत वेदनादायक है। मैं इन सभी व्यापारियों के दुख को गहराई से महसूस करता हूँ। यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत की गई है, जिसके चलते मैं कुछ नहीं कर सका। इसके बावजूद मैं इस कठिन समय में अपने सभी व्यापारी भाइयों के साथ खड़ा हूँ। उनकी पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है।”
विनीत शारदा ने आगे कहा कि “मैं व्यक्तिगत रूप से इन प्रभावित व्यापारियों की हर संभव सहायता करूँगा। प्रारंभिक सहायता के रूप में मैं पाँच लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ और भविष्य में भी जितना अधिक से अधिक संभव होगा, उतनी मदद करूँगा। व्यापारियों का दुख मेरा अपना दुख है और मैं हर कदम पर उनके साथ हूँ।” उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास के लिए उचित वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि उनकी आजीविका प्रभावित न हो।
No comments:
Post a Comment