-पूर्व भाजपा नेता विकुल
चपराना के समर्थन में हुई थी महापंचायत
लियाकत मंसूरी
नित्य संदेश, मेरठ। पूर्व भाजपा नेता विकुल चपराना के समर्थन में काजीपुर स्थित शिव मंदिर में महापंचायत करने वाले 40 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज हो गई। बताया जा रहा है कि पंचायत बिना प्रशासन की अनुमति के हुई थी। हैप्पी भड़ाना, सुबोध यादव और आयुष शर्मा को निर्दोष बताते हुए तत्काल रिहाई की मांग पंचायत में की गई, मुकदमा वापस ना लेने पर सात दिन में आंदोलन की चेतावनी दी गई। यह पंचायत दिन में हुई थी और शाम होते-होते मुकदमा दर्ज हो गया। 6 लोगों को नामजद किया गया है, जिसमें किसान नेता पवन गुर्जर, छात्र नेता अक्षय बैंसला का भी नाम है।
लोहियानगर पुलिस की माने तो यह
पंचायत अनाधिकृत थी, शांति व्यवस्था भंग करने की आशंका के आधार पर 30-40 अज्ञात लोगों
के खिलाफ एफआईआर हुई है, जिसमें पवन गुर्जर (भाकियू अराजनैतिक, प्रदेश अध्यक्ष), अक्षय
बैंसला (सीसीएसयू, छात्र नेता), भारत भड़ाना (पार्षद वार्ड-33, नगर निगम), आकाश भडाना
(छात्र संघ अध्यक्ष, एनएएस कॉलेज मेरठ), आदेश प्रधान (छात्र नेता, सीसीएसयू), अमित
भड़ाना (राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा एवं राष्ट्रीय महामंत्री,
भाकियू इंडिया) को नामजद किया गया है। सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार की तहरीर पर यह
कार्रवाई की गई। नामजद व्यक्तियों की भूमिका की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी योगेश
कुमार का कहना है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो जारी कर भाजपा को घेरा
मुकदमा दर्ज होते ही पवन गुर्जर
ने मीडिया को एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने अपनी बात की शुरूआत जय जवान-जय
किसान से शुरू की। भाजपा को घेरते हुए कहा कि देश में नफरत का माहौल भाजपा बना रही
है, प्रभारी मंत्री मेरठ में थे, लेकिन उन्होंने इस तनाव को कम करने की कोशिश नहीं
की। उल्टा समाज के लोगों पर मुकदमा लिखवा दिया, प्रभारी मंत्री मेरठ आए तो उनका
बहिष्कार किया जाएगा। सोमवार से गांव-गांव अभियान चलाया जाएगा। आंदोलन लहू मांगता
है, लेकिन हम जान भी देने के लिए तैयार है। ना हम डरेंगे, चाहे कितने भी मुकदमे
लिख दिए जाए। गैंगस्टर भी लगा दी जाए, लेकिन हम झुकेंगे नहीं।
खुद को बताया धनसिंह कोतवाल
का वंशज
इस दौरान उन्होंने कहा कि वे
बाबा भीम राव अम्बेडकर को मानने वाले लोग हैं, 1857 की क्रांति का बिगुल शहीद धनसिंह
कोतवाल ने फूंका था, और हम उन्हीं के वंशज है। आंदोलन फुंक चुका है, अब देश को भाजपा
से आजादी दिलाने का काम किया जाएगा। दो मिनट 43 सेकेंड के इस वीडियो का समापन भी
किसान नेता पवन गुर्जर ने जय जवान-जय किसान, जय भीम, जय संविधान, भारत माता की जय,
सर्व समाज जिंदाबाद के साथ किया।
ये है मामला
गौरतलब है कि गत दिनों
तेजगढ़ी चौराहे पर कपड़ा व्यापारी से भाजपा नेता विकुल चपराना ने नाक रगड़वाई थी। विकुल
की दबंगई का वीडियो 21 अक्टूबर को सामने आया। इसमें विकुल ने पुलिस वालों के सामने
धमकाते हुए कहा था, मंत्री सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है। जमीन पर नाक रगड़कर माफी
मांगो। इस दौरान व्यापारी सत्यम रस्तोगी गिड़गिड़ा कर माफी मांगते रहे। वीडियो
सामने आने के बाद विकुल को भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। मामले में अब तक
चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

No comments:
Post a Comment